



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत भितीया पंचायत के वार्ड संख्या 13 आदीवासी टोला बेलाबथान के दर्जनों लोगों ने आक्रोशीत होकर लाखों रुपये से बनाए गए जल मीनार से विगत सात वर्ष वित जाने के बाबजूद भी वार्ड के किसी भी घर में पानी नहीं पहुंच पाने को लेकर एवं समरसेबुल चोरी हो जाने को लेकर वार्ड के काफी संख्या में जल मीनार के पास उपस्थित हो कर विभाग के खिलाफ की नारे बाजी इस दौरान नारे बाजी करते जल मीनार के पास उपस्थित ग्रामीणों में से मनोज सोरेन,लालू मरांडी ,संजय मूर्मू , मुन्नी देवी ,सुनीता हेंब्रम, सुनील मूर्मू,झकसु राय महेश बेसरा ,अनील हेंब्रम,रंजीत , तालों आदी अन्य लोगों के द्वारा बताया गया की हम ग्रामिनो के सुविधा को लेकर विगत सात वर्ष पूर्व में ही लाखों रुपये के लागत से ही जल नल योजना अंतर्गत जलमीनार बनाया तो गया लेकीन इतने दिन बित जाने के बाबजूद भी आजतक पाइप नहीं विचारा गया है और ना ही किसी के घरों में कनेक्सन किया गया है ।बुधवार के रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा जलमीनार से समरसेबुल की भी चोरी कर ली गयी है संबंधित विभाग के कर्मचारियों के द्वारा फुल्लीडुमर थाना मेअज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देते हुए शीघ्र पता लगाते हुए कानुनी कार्यवाही करने को लेकर गुहार लगाया गया है।










