



मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।
बेतिया/मझौलिया। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मझौलिया प्रखंड अंतर्गत मझरिया शेख पंचायत में सामाजिक सेवा और मानवता का प्रेरणादायक उदाहरण देखने को मिला। मुखिया संघ के अध्यक्ष हरि लाल यादव ने अपने पूर्वजों की पुण्य स्मृति में अपने आवास परिसर में सैकड़ों गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल, साड़ी तथा राशन किट का वितरण किया। कड़ाके की ठंड के बीच आयोजित इस सेवा कार्यक्रम से जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिली। कार्यक्रम में पंचायत सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे इस वितरण कार्यक्रम का लाभ लेने पहुंचे। हरि लाल यादव ने स्वयं लोगों को कंबल, साड़ी और राशन किट प्रदान कर सेवा भावना का परिचय दिया। इस दौरान ग्रामीणों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया संघ अध्यक्ष हरि लाल यादव ने कहा कि “मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।

समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की सहायता करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। मकर संक्रांति जैसे पर्व हमें आपसी भाईचारे, त्याग और सहयोग का संदेश देते हैं।” उन्होंने कहा कि उनके पूर्वजों ने हमेशा समाज सेवा को प्राथमिकता दी और उसी परंपरा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है।उन्होंने आगे कहा कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति का जीवन स्तर नहीं सुधरेगा, तब तक विकास अधूरा है। ऐसे कार्यक्रमों से न केवल गरीबों को राहत मिलती है, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और एकजुटता भी बढ़ती है। उन्होंने सभी सक्षम लोगों से अपील की कि वे पर्व और त्योहारों के अवसर पर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। जरूरतमंदों में शिव साह , अमेरिका पासवान , छठु पासवान , बीरेंद्र साह , चंदन साह , जियनी देवी , घुनिया देवी , सुगिया देवी , रीता देवी , मनोज पांडेय , हरिंद्र तिवारी, नागेश्वर पाठक , दिकप पाठक आदि ग्रामीणों ने बताया कि हरि लाल यादव द्वारा समय-समय पर सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्य किए जाते रहे हैं, जिससे पंचायत में आपसी सद्भाव और सहयोग की भावना मजबूत हुई है। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की उम्मीद जताई। बताते चले की इस
दौरान मुखिया पुत्र राजेश यादव , अवधेश यादव ,रमेश यादव तथा नंदन कुमार ,विकास कुमार ,अरविंद कुमार,आकाश कुमार और चंदन कुमार की सराहनीय भूमिका देखी गई।










