



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।
बिहार/बांका। प्रखंड के सादपुर पंचायत अंतर्गत पड़ने बाला सुप्रसिद्ध पौराणिक जमाने चले आ रहे पहाड़ीयों से घिरे वन देवी झरना मेला का उद्घाटन संयुक्त रूप से बेलहर विधायक मनोज यादव, अमरपुर के विधायक जयंत राज फुल्लीडुमर उत्तरी के जिला परीषद सदस्य सह विहार राज्य के जिला परिषद संघ के अध्यक्ष विश्व जीत दीपांकर, प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश समिति के सचिव उपेन्द्रर प्रसाद यादव के द्वारा आज बुधवार को काफी श्रधालूओ के उपस्थित में किया गया ।यह कार्य क्रम मेला समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश के अध्यक्षता में आयोजित कियागया मेला उद्घाटन के बाद एक एक कर विधायक के अलावे भी लोगै के द्वारा मेले में आए हुए श्रद्धालुओ को सम्बोधित किया विधायक मनोज यादव ने मेरे को आकर्षक बनाने को लेकर चारों दिसा की ओर से पक्की सडक झरना मेला परी सर में पहुंचाने की बात कही गयी है ताकी झरना वन देवी के प्रांगण ,आकर पुजा पाठ करने ,पापहरनी झरना कुंड में स्नान करने,तथा मखदुम मजार का भी दर्शन करने को लेकर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके साथ ही इस वर्ष हर हालत में इस मेला को राज्य स्तर मेला का दर्ज़ा दिलाने को लेकर भी घोषना विधायक मनोज यादव के द्वार किया गया है विधायक यहीं नहीं रुके यह भी घोषना किया गया की अगले वर्ष मेला का उद्घाटन टेंट बाले के बनाए जाने बाले मंच से उद्घाटन नहीं होगा एक भव्य खुवसुरत पक्की मंच इस मेला परी सर में बनाया जायगा।

इस समारोह में पहुंचे विधायक जयंत राज ने भी संबोधित किया साथ ही जिला परिषद सदस्य सह जिला परिषद सदस्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्व जीत दीपांकर ने भी संबोधित किया इनके द्वारा मेले में श्रद्धालु के सुविधा को लेकर मोटी रकम के लागत से बोरींग कराते हुए पिने को लेकर पानी की पूर्ण व्यवस्था कर डाला गया है सभा का अध्यक्षता कर रहे प्रमुख गौतम प्रकाश ने अपने संबोधन में विधायक मनोज कुमार से मेरा परी सर में एक यात्री सेड बनाने की भी मांग किया गया है मोके पर मेला समिति के सचिव उपेन्द्रर प्रसाद यादव,कैमरा पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चांदन कुमार ,बि डी ओ अमीत प्रताप सिंह , मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह ,संजय मंडल , त्रिलोकी महतो, परशुराम सिंह, विवेकानंद यादव, राहुल कुमार, रणधीर कुमार,सुभम कुमार ,राजेश कुमार ,पियुष कुमार , कामेश्वर साह , अनन्त साह, विवेकानंद तांती,रानी महकमा कुमारी, लखन लाल देव, अनिरुद्ध भगत, निरंजन यादव,इसके साथ ही काफी संख्या में गणमान्य लोग भी आज के इस धार्मिक स्थलो पर उपस्थित थे।










