



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के थाना फुली डूमर अंतर्गत बेलहर बांका मुख्य सड़क केडिया सरकारी हॉट के आगे तीखी मोड पर बांका के तरफ से आ रही बोलेरो और बेलहर के तरफ से जा रही टोटो का भिड़ंत हो जाने से टोटो के चालक सहित एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने फुली डूमर थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार को देने का काम किया। सूचना पाते ही फुली डूमर थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस मांगते हुए दोनों जख्मी को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार घटनास्थल स्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार सहायक थाना अध्यक्ष सरस श्रीकांत आदि अन्य लोगों ने बताया कि दोनों जख्मी बेलहर थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल पर से दोनों गाड़ियों को जप्त कर लिया गया है। बोलेरो का चालक फरार बताए जा रहे हैं ।










