



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला प्रखंड फुल्लीडुमर के भितीया पंचायत में नीडस संस्था के माध्यम से समुदाय आधारित निगरानी एवं पोषण से संबंधित 6 जनवरी 2026 को एक बैठक आयोजित पंचायत के मुखिया बबिता भारती के अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पोषण सेवाओं की गुणवत्ता उपलब्धता और विविधता की समीक्षा करना साथी आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य सेवाओं की सामाजिक निगरानी करने को लेकर किया गया इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंदन कुमार चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह महिला पर्यवेक्षक का प्रीति कुमारी एवं नीडस के प्रतिनिधि प्रखंड समन्वयक अजीत मौर्य क्षेत्र समन्वय चंदन कुमार काजल कुमारी शामिल हुए मौके पर परियोजना पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि नीडस संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य पोषण सेवाओं की गुणवत्ता उपलब्धता और विविधता का समीक्षा करना सामाजिक निगरानी करना आहार विविधता गुणवत्ता और मात्र की वर्तमान स्थिति की समीक्षा टी एच आर संप सी एच एस एन डी ग्राम स्तरीय संयुक्त मूल्यांकन पीआर आई और एफ एल डब्ल्यू के बीच समन्वय को मजबूत करना पंचायत पोषण कार्य योजना तैयार करना ऐसे ही बहुमूल्य कार्य शामिल है।

कार्यक्रम के दौरान आगामी तीन माह की कार्य योजना किस तैयार करने को लेकर भी बताई गई इस आधार पर समुदाय आधारित गतिविधियों के माध्यम से लगातार जागरूक करने को लेकर भी बताया गया पोषण मेला का भी आयोजन करने से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव-गांव में जागरूकता अभियान फैलाने को भी लेकर विशेष जानकारी दी गई।










