प्रखंड के तेलिया पहाड़ पंचायत अंतर्गत कुमारपुर गांव में महात्मा सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया।

0
53



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला फूली डूमर प्रखंड के तेलिया पहाड़ पंचायत अंतर्गत कुमारपुर गांव में महात्मा सावित्रीबाई फुले का जयंती विभाष दास के अध्यक्षता में आयोजित की गई इस जयंती समारोह में बेलहर विधानसभा के राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी एवं बांका लोकसभा जदयू सांसद के पुत्र चाणक्य प्रकाश रंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के अलावे युवा रजत बांका जिला अध्यक्ष विशाल यादव पूर्व प्रमुख रामानंद यादव उमाशंकर राय देवेंद्र यादव के अलावे एक दर्जन से ऊपर लोगों ने भी महात्मा सावित्रीबाई फुले के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जयंती मनाया गया इस मौके पर करिश्मा कुमारी द्वारा संविधान प्रस्ताव को पढ़ा गया जयंती समारोह में राहुल रंजन कामेश्वर यादव नवल यादव मदन दास देवकी दास मंटू दास सुनील दास पृथ्वीराज रंजीत दास जयद्रथ कुमार यादव रूपेश कुमार प्रमोद कुमार रीता देवी गीत देवी जितेंद्र कुमार दिलीप कुमार विशेश्वर यादव मनोज कुमार राकेश कुमार प्रमोद कुमार मनीष कुमार सहित काफी संख्या में आज इस जयंती समारोह में लोग उपस्थित थे इस जयंती समारोह कार्यक्रम का संचालन अमरजीत कुमार के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here