



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत प्रखंड फुली डूमर मुख्य बाजार फूललीडुमर स्थित शाखा यूको बैंक का 84 वां स्थापना दिवस शाखा यूको बैंक के प्रबंधक धीरज कुमार एवं अन्य सहयोगी कर्मियों के द्वारा केक काटते हुए बैंक परिसर में दीप प्रज्वलित तो करते हुए मनाया गया इस मौके पर बैंक प्रबंधक के द्वारा स्थापना दिवस के मौके पर उपस्थित बैंक के खाता धारी बैंक के सभी कर्मियों एवं उपस्थित बच्चों के बीच मिठाई एवं फल का वितरण करते हुए उत्साह पूर्वक मनाया गया।

इस मौके पर बैंक प्रबंधक धीरज कुमार के द्वारा बैंक के सबसे बुजुर्ग खाता धारी जमुना यादवप्रखंड क्षेत्र के तककीपुर गांव निवासी के घर पर पहुंचकर अंग वस्त्र एवं मिठाई देखकर सम्मानित करने का काम किया गया साथ ही पत्रकार बंधु नेशनल मीडिया कामेश्वर शाह को भी सम्मानित करने का काम बैंक प्रबंधक के द्वारा किया गया स्थापना दिवस के मौके पर कुछ खाता आधार को द्वारा बैंक प्रबंधक धीरज कुमार को भी पुष्प एवं गुलदस्ता देखकर सम्मानित करने का काम किया गया इस अवसर पर बैंक प्रबंधक धीरज कुमार सहायक प्रबंधक मनोज कुमार खजांची सोनू कुमार क्लर्क सौरभ कुमार बैंक कर्मी पंकज कुमार आदेश पाल महेंद्र यादव के अलावे ग्राहक के रूप में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अनंत कुमार राजेश कुमार देव शिवदानी कुमार विनय कुमार सिंह मनोज कुमार सूरज कुमार सुनील कुमार यादव एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के राहुल कुमार शाह यशवंत प्रसाद राय पिंटू कुमार यादव लोहा सिंह सुबोध बाबा सुभित यादव सहित दर्जनों खाताधारी उपस्थित थे।










