



बिहार/नवादा। नवादा जिले के अकबरपुर थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार पटेल को निगरानी विभाग अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने दबोचा है। शुक्रवार को 25,000 पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों उसे गिरफ्तार किया गया। दरअसल, आरोप था कि दारोगा प्रमोद कुमार एक केस डायरी में मदद करने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी रोकने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना को नवादा निवासी विकास कुमार पटेल ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि अकबरपुर थाना कांड संख्या 484/25 में उनके बहनोई और भगना को गिरफ्तार नहीं करने और केस डायरी में मदद करने के एवज में पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार पटेल द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने गुप्त रूप से मामले का सत्यापन कराया, जिसमें रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण सही पाया गया।







