



मकर संक्रांति समरसता कार्यक्रम को लेकर पश्चिमी चंपारण जिला इकाई की हुई बैठक
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र के भेड़िहारी कॉलोनी में शनिवार की दोपहर सीमा जागरण मंच के जिला संगठन में शामिल विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रचार प्रमुख, जिला मंत्री एवं सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तापोश टैगोर एवं संचालन संगठन के पूर्णकालिक जिला महामंत्री गोविंद यादव ने किया। बैठक का उद्देश्य 14 जनवरी मकर संक्रांति समरसता कार्यक्रम 26 जनवरी को इंडो नेपाल बॉर्डर गंडक बराज पर अखंड भारत माता पूजन कार्यक्रम को आयोजित करने को लेकर था। बैठक में उपस्थित सिकटा मैनाटांड़, नरकटियागंज, रामनगर एवं बगहा संगठन के अध्यक्षों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए पूर्णकालिक जिला महामंत्री गोविंद यादव ने बताया कि हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य धर्म की रक्षा एवं राष्ट्र सर्वोपरि है। आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन संगठन के राष्ट्रीय सदस्यों एवं अधिकारियों के निर्देशानुसार मकर संक्रांति समरसता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के दिन इंडो नेपाल बॉर्डर गंडक बराज पर अखंड भारत माता पूजन कार्यक्रम को आयोजित करना है। इस कार्यक्रम में जिला संगठन के सभी वरीय अधिकारी एवं जिले के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं प्रचार प्रमुख शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को कैसे सफल बनाना है इसमें हम सभी को अपना-अपना विचार देना होगा। इस बैठक में भूतपूर्व सैनिक एवं जिला उपाध्यक्ष महादेव यादव, जिला महामंत्री अशोक सुब्बा, युवा प्रमुख शक्ति गणपति, डॉ संजय प्रसाद, शक्ति केंद्र वाल्मीकि नगर के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र प्रसाद, संपर्क प्रमुख कृष्ण कुमार एवं मैनाटांड़ अध्यक्ष वीरेंद्र पटवारी शामिल रहे।
26 से 30 जनवरी तक आयोजित होगा भारत माता पूजन कार्यक्रम
सीमा जागरण मंच के राष्ट्रीय कमेटी के द्वारा आयोजित होने वाले अखंड भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन 26 जनवरी से 30 जनवरी तक किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिले के प्रत्येक प्रखंडों में आयोजित होंगे। जिसमें संगठन के राज्य और जिला के अधिकारी शामिल होंगे। 30 जनवरी को सामूहिक बैठक कर, धर्म की रक्षा और राष्ट्र सर्वोपरि विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। सीमा जागरण मंच जिला इकाई की बैठक में जिला महामंत्री के तरफ से यह भी घोषणा किया गया कि पश्चिमी चंपारण जिला में जितने प्रखंड हैं उन प्रखंडों के अध्यक्षों एवं जिलाधिकारी को सीमा जागरण मंच खंड के पालक के रूप में शामिल किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से बगहा रामनगर, गौनाहा, मैनाटांड़ और सिक्का प्रखंड के अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष शामिल होंगे। इसका मुख्य उद्देश्य बॉर्डर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास करना और धर्म परिवर्तन पर रोक लगाना होगा। खंड पालक का प्रत्येक सदस्य बॉर्डर इलाके में आने वाले गांवों में जाकर वहां के समस्याओं के बारे में रूबरू हो वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट देंगे।










