



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर:-वीटीआर से आए दिन एक से बढ़कर एक रोचक वीडियो सामने आते हैं। लेकिन बहुत कम नजारे ऐसे होते हैं जो हर किसी का मन मोह लेते हैं। शनिवार को एक ऐसा ही मनमोहक वीडियो सामने आया है, वीडियो में भालू का जोड़ा चहलकदमी करते नजर आ रहा है।सोशल मीडिया यूजर्स के बीच यह वीडियो काफी अधिक लोकप्रिय हो रहा है।
वीटीआर की हसीन वादियों में शनिवार को एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने पर्यटकों का भरपूर मनोरंजन किया। जंगल सफारी पर गए पर्यटकों ने देखा कि दो भालू जंगल में चहलकदमी कर रहे हैं।
अठखेलियां करते नजर आए भालू
दोनों भालू अपनी मासूम शरारतों से पर्यटकों का मन मोह लिया। वीटीआर का यह मनोरम दृश्य वन्यजीव प्रेमियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। बाघों के आशियाने में भालू की मस्ती का वीडियो रोमांचित करने वाला है। पर्यटकों ने भालू की अठखेलियां देख भालू का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीटीआर में सैलानी जंगल सफारी पर निकले थे। इसी बीच दो भालू जंगल में सैर पर निकले थे। दोनों भालू मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। भालू का वीडियो वीटीआर का बताया जा रहा है। इस बाबत बाल्मीकि नगर रेंजर अमित कुमार ने बताया कि जैव विविधता के लिहाज से वीटीआर को काफी संपन्न माना जाता है। वहीं यहां का प्रमुख आकर्षण बाघ हैं जिनके दीदार के लिए हजारों सैलानियों की आमद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में दर्ज की जाती है।










