



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र प्रसिद्ध बिलासी बांध , फुल्लीडुमर बड़की बांध, मध्य गिरी बांध ,सरकटटा बांध,कोझी बांध ,इसके अलावे भी अन्य बांधों पर युवाको के द्वारा अपना अपना टोली बनाते हुए 2026 के नवबर्ष पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के साथ पिकनिक मनाते हुए काफी आनंद उठाया वहीं पुराने साल 2025 कै विदाई देते हुए नये साल पर एक दुसरो से हेयर करते हुए नवबर्ष के साथ शुभकामनाएं दिया गया इसके साथ ही बहुत लोगों के द्वारा धार्मिक स्थलो मंदिरों में पुरा साल सुख शांति और सैहार्द के साथ लाते इसके लिए पुजा अर्चना भी करते नजर आया खेसर थाना की पुलिस एवं फुल्लीडुमर थाना की पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में गस्ति कर रहे थे कहीं किसी प्रकार का कोई अ प्रिय घटना न हो।










