



ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव, आवास सहायक, कार्यपालक सहायक सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी शिविर में हुए शामिल
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर:-थाना क्षेत्र के संतपुर सोहरिया पंचायत के झरहरवा स्थित सरकार पंचायत भवन में मंगलवार को सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा दिए जा रहे योजनाओं को पंचायत के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने व बिजली, स्वास्थ्य, आवास एवं मनरेगा में लंबित कार्यों के निपटारा को लेकर लगाया गया था। इस शिविर में आवास सहायक, कार्यपालक सहायक, पंचायत सचिव राजस्व कर्मचारी की उपस्थिति जिला प्रशासन के तरफ से आवश्यक की गई थी। इस शिविर में अंचलाधिकारी बगहा दो, पंचायती राज पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी बिजली विभाग के अभियंता, राजस्व कर्मचारी की उपस्थिति अनिवार्य थी, लेकिन इनमें से कोई अधिकारी शिविर में शामिल नहीं हुआ। जन समस्याओं को निपटारा के लिए शिविर में आवेदनों की प्राप्ति की गई। जिसका निराकरण मौके पर होना था उसका निराकरण किया गया। सबसे ज्यादा परेशानी दिव्यांगो को हुई जिन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए हरनाटांड़ जाने की सलाह दी गई। शिविर में जिन समस्याओं का त्वरित समाधान करने की बात बताई गई थी उसमें शिथिलता देखी गई। इस शिविर में मुख्य रूप से आवास सहायक प्रशांत कुमार कार्यपालक सहायक समीर रंजन राजेश कुमार विजय कुमार अमन कुमार एवं सोनू कुमार उपस्थित रहे।










