



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना के पुलिस के द्वारा एक टिम गठित करते हुए थाना क्षेत्र के चेंगाखार गांव में सोमवार के रात्रि छापा मारी अभियान चलाते हुए 06 कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार कर लेने में सफलता पाई गयी इस संबन्ध में फुल्लीडुमर थाना प्रभारी गुलशन कुमार के द्वारा बताया गया की गिरफ्तार कोर्ट वारंटी में से अशोक दास , धनेश्वर दास ,लालू दास , अनिल कुमार दास , कामेश्वर दास,एवं पोकन दास सभी साकिन चेंगाखार थाना फुल्लीडुमर जिला बांका बताया गया है।सभी पर कानुनी प्रकृया करतूत हुए न्यायालय बांका मंगलवार को भेज दिया गया है।










