जर्मनी और यूएसए के तीन सैलानी वाल्मीकिनगर पहुंचे, वीटीआर का किया भ्रमण।

0
33



Spread the love

एक सप्ताह में दूसरी बार वीटीआर पहुंचे विदेशी पर्यटक

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व आजकल देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। एक सप्ताह के अंदर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में दूसरी बार विदेशी पर्यटकों का जत्था भ्रमण के लिए पहुंचा है। सोमवार को जर्मनी के कपल के साथ यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के पर्यटक ने वाल्मीकिनगर पहुंच, यहां की खूबसूरती को देख आनंद विभोर हो गए। जर्मनी के लिवर कुसेन के रहने वाले फ्रैंक वार्नर हेंज व उनकी पत्नी रीनेट मारग्रेट के साथ अमेरिका के स्टीफन फ्रांसिस विंड्सकी ने नेपाल के रास्ते वाल्मीकिनगर पहुंचे, और जंगल सफारी कर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया। स्टीफन फ्रांसिस ने बताया कि लिवर कुसेन फुटबॉल खेल के लिए मशहूर है। इसी शहर में फुटबॉल के कई लीजेंड रहते हैं। उन्होंने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से वीटीआर के बारे में पता चला उसके बाद हम अपने मित्र के साथ भारत सहित अन्य देशों की यात्रा पर निकले हुए हैं। इंडिया हमारा तीसरा देश है जहां हम भ्रमण के लिए पहुंचे हैं। इससे पहले नेपाल और चीन का भ्रमण हम लोगों ने किया है।
जर्मनी और अमेरिका से आए पर्यटकों ने सोमवार की दोपहर जंगल सफारी के दौरान प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ वन्य जीवों का भी दीदार किया। भ्रमण के दौरान विदेशी पर्यटकों ने हिरणों की उछालकूद को अपने कमरे में कैद कर खुशी का इजहार कर रहे थे। जंगल के अंदर भ्रमण करने के लिए गए नेचर गाइड की भी प्रशंसा करते हुए, उन्होंने वन विभाग द्वारा दिए गए सुविधाओं की सराहना की।

इस सत्र में अब तक 6 विदेशी पर्यटकों ने वीटीआर का किया है भ्रमण

23 अक्टूबर से शुरू नए पर्यटन सत्र में अब तक 6 विदेशी पर्यटकों का आगमन वाल्मीकिनगर में हो चुका है। पिछले सत्र में कुल 31 पर्यटकों ने वीटीआर का भ्रमण किया था। रेंजर अमित कुमार ने बताया कि विदेशी पर्यटकों के आने से वीटीआर की पहचान बढ़ती है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का प्रचार प्रसार विदेशियों के द्वारा होता है। जिससे विभाग को राजस्व में भी फायदा होता है। जब भी विदेशी पर्यटक वाल्मीकि नगर आते हैं, हमारे द्वारा उनका खास ख्याल रखा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here