



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना की पुलिस द्वारा सघन छापामारी अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सिमरीकुंड गांव से 60 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक कारो बारी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी गयी है थाना अध्यक्ष फुल्लीडुमर गुलशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार देशी महुआ शराब कारो बारी राजेश टुडू पिता मंगल टुडू है जो अमरपुर थाना क्षेत्र के सीमपुर गांव का रहने बाला है उक्त शराब कारोबारी के विरुद्ध मधनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायलय बांका भेज दिया गया है।इस अभियान को लेकर शराब कारोबारीयो में भय का माहोल बना हुआ है ।










