महना में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक।।

0
32



Spread the love

बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया/मझौलिया। बेतिया सरिसवा मुख्य मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक भीषण आग लगने से एक के बाद एक कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। जिसमे हार्ड वेयर, कपड़ा की दुकान तथा वीडियोग्राफी की दुकान शामिल है । आग की लपटें और धुएं का गुबार इतना भयावह था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। दुकानों में रखा कपड़ा, हार्डवेयर का सामान, कैमरा, लैपटॉप, मशीनें और अन्य कीमती सामग्री जलकर पूरी तरह राख हो गई। इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। आग की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद घंटों की मेहनत से आग पर काबू पाया।

यदि समय पर दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंचतीं, तो आग आसपास की अन्य दुकानों और रिहायशी इलाकों तक भी फैल सकती थी। आग बुझाने के दौरान स्थानीय लोगों ने भी बाल्टी, पानी और अन्य संसाधनों से सहयोग किया। इस अग्निकांड में पीड़ित दुकानदारों में विकास चौराशिया, संजीत कुमार और बिपिन कुमार शामिल हैं। इस घटना से उनकी रोजी-रोटी पर गहरा असर पड़ा है। पीड़ितों का कहना है कि उनकी वर्षों की मेहनत एक ही रात में जलकर खत्म हो गई। घटना की सूचना पर चनपटिया के कांग्रेस विधायक अभिषेक रंजन मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों से मिलकर हालात की जानकारी ली। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग भी की। वहीं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने भी सरकार और प्रशासन से पीड़ितों को शीघ्र राहत और सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here