



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में आज मंगलवार को प्रत्येक माह के 09 तारीख को पि एम एस एम ए कार्य क्रम के तहत गर्भ वती महिलाओं का जांच सुनिश्चित की जाती है इसी दौरान आज 09 दिसंबर 2025 मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में 250 गर्भवती महिलाओं का जांच डाक्टर पुनम कुमारी के द्वारा वहीं गोंडा उपकेंद्र में 120 गर्भवती महिलाओं का जांच सी एच ओ दौलत सिंह के द्वारा किया गया विशेष जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह के द्वारा बताया गया की इन दोनों जगहों के अलावे ए पी एच सी भितीया में भी गर्भवती महिलाओं के जांच को लेकर कार्यक्रम को शुभारंभ इस माह के 09 दिसंबर से किया गया है प्रथम शुभारंभ करने को लेकर भितीया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्रर जूनियर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह प्रबंधक विकास कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से पिता काट कर उद्घाटन किया गया प्रभारी के द्वारा यह भी बताया गया की जांच के क्रम में बीपी,शुगर, हीमोग्लोबिन, जच्चा बच्चा का स्वास्थ्य जांच, वजन ,उंचाई, इसके साथ ही अन्य प्रकार की जांच निशुल्क किया गया इस मोके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह प्रबंधक विकास कुमार बि सी एम् रोहीत कुमार ,डी सी एम् मनीष लाल , प्रखंड लेखा प्रबंधक दीपक कुमार पोद्दार, डाक्टर कंचन प्रभा,डाटा आपरेटर प्रितम कुमार झा उर्फ विक्की,जी एन एम सुश्री मोनी सिंह ए ने एम के रुप में ममता कुमारी ,रेखा सिंन्हा , बिंदु कुमारी ,नीलम कुमारी ,आशा फैसिलिटेटर कंचन कुमारी,रीता देवी ,इसके साथ ही संबंधित श्रेत्र से जुड़ी सभी आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा भी इस जांच अभियान में अपनी अपनी भुमिका निभाई।










