



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड मुख्यालय संभावना में आज सोमवार को प्रखंड के सभी बैंक कर्मियों की वी एल वी सी के तहत हुई बैठक बैठक में फुल्लीडुमर प्रखंड के बि डी ओ अमीत प्रताप सिंह ,एल डी एम रंजय कुमार,नवार्ड के पदाधिकारी के रुप में अभिषेक आलोक,आर सी टी से राकेश कुमार सिंह के अलावे यूको बैंक खेसर के प्रबंधक,एस बी आई खेसर के प्रबंधक , दक्षिण विहार, ग्रामीण बैंक खेसर के प्रबंधक,यूको बैंक फुल्लीडुमर के प्रबंधक,यूको बैंक भितिया के प्रबंधक, सेन्ट्रल बैंक कुमारपुर के प्रबंधक, के साथ साथ कृषि अधिकारी,पशुचिकितसा पदाधिकारी,जिला गव्य विकास पदाधिकारी, प्रखंड जीविका समन्वयक, उद्योग विभाग, मत्स्य पालन विभाग,सी एफ एल के अधिकारी गण आज के इस वी एल वी सी के बैठक में उपस्थित थे आज के इस बैठक में उपस्थित सभी बैंक प्रबंधक को भी डी ओ एवं बैंक से संबंधित पदाधिकारीयों के द्वारा बैंक के कारोबार एवं संबंधित सभी विभागों से उपस्थित पदाधिकारीयों को बैंक से जुड़े कमी कारो बार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही सरकार के द्वारा दिए गाइड लाइन को सही और ईमान दारी से खातेदारीयो एवं गरिवो के उत्थान को लेकर धरातल पर उतारने को लेकर बल दिया गया बताया गया की इस प्रकार की बैठक प्रत्येक तीन माह पर किया जाता है ।जहां बैंकों के कारो बार की समीक्षा भी की जाती है।










