बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजन में 90 महिलाओं ने लिया हिस्सा, अक्षर आंचल योजना के तहत आयोजित की गई परीक्षा।

0
25



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- नदी घाटी योजना प्लस टू माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार की शाम विद्यालय प्रधानाध्यापक राकेश राव के दिशा निर्देशन में महादलित, दलित, अल्पसंख्यक और अति पिछड़ा वर्ग के 90 महिलाओं के लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा अक्षर आंचल योजना के तहत आयोजित की गई जिसमें 110 सदस्य महिलाओं को चयनित किया गया था, लेकिन मात्र 90 महिलाएं ही शामिल हो पाई। इस बाबत प्रधानाध्यापक राकेश राव ने बताया कि बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 90 महिला शिक्षार्थियों ने भाग लिया जिन में काफी उत्साह देखा गया। इस परीक्षा में 110 सदस्य महिलाओं को चयनित किया गया था। 20 महिलाएं अनुपस्थिति रही। इससे महिलाओं में शिक्षा के जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा इस तरह की साक्षरता परीक्षाएं समाज में रहने वाले वंचित वर्गों में शिक्षा का प्रकाश फैलाने में मिल का पत्थर साबित होगा। इस आयोजन में प्रधान शिक्षिका सुनीता कुमारी, मनोज कुमार, शिक्षा सेवक जयप्रकाश शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here