उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनकुडिया में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर हुए चंपत प्राथमिकी दर्ज।

0
111



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका ज़िला अंतर्गत ग्राम पंचायत राता अंतर्गत उत्क्रमित उच्य विधालय धनकुडिया में 25 नवंबर के मध्य रात्रि में चोरों द्वारा चोरी की घटना का अंजाम देते हुए चंपत हो गया है । विधालय के प्रधानाध्यापक डाक्टर नितू कुमारी के द्वारा दिए जानकारी के अनुसार 21 नवंबर को इस विधालय में प्रभारी के रुप में योगदान दिया किया हूं।सैक्षनीक प्रभार तो मिल गया है लेकीन वित्तीय प्रभार के रुप में पूर्ण नहीं दिया गया है आनसीक प्रभार पूर्व के प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी के द्वारा दिया गया है ।योगदेन देने के दुसरे ही दिन विधालय भवन के रीढी पर असमाजिक तत्वों के द्वारा शराब के बोतल ,गलाश,नास्ता के पैकेट,पानी के बोतल के साथ बोमेटींग किया हुआ विधालय खुलने के समय दुसरे ही देखा गया साथ ही योगदान के बाद 25 नवंबर को विधालय भवन एवं कार्यालय से दो पंखे की चोरी बोंड को छती के साथ साथ अन्य सामिग्री की चोरी करते हुए अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है इस संबंध में खेसर थाना को लिखीत आवेदन देते हुए शिक्षा विभाग प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फुल्लीडुमर मनोज प्रभाकर को भी दे दी गयी है। थानाध्यक्ष खेसर को आवेदन मिलते ही घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।इसके बाद से ही थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है ।विधालय के वयबस्थ के संबंध में प्रधानाध्यापिका डाक्टर नीतू कुमारी द्वारा बतायी की विधालय को मध्य विद्यालय से +2 विद्यालय में उत्क्रमित कर तो दिया गया है विधालय में शिक्षक भी दिया गया है प्रनतू ना शौचालय की पूर्ण व्यवस्था है ,ना ही पानी की समुचित व्यवस्था है कमरे का घोर अभाव विद्यालय भवन चार दिवारी विहीन है।पठन पाठन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है कमरे के अभाव में बरामदें पर छात्रों को पढ़ाया जा रहा है ।बैठने की असुविधा के कार्न छात्र और छात्राएं जितना आना चाहिए नहीं आ पाता है ।इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज प्रभाकर से विधालय के विधी व्यवस्था एवं अन्य प्रकार के सुविधा के संबंध में जानकारी लेने पर बता गया है की विधालय के अन्य असुविधा के बारे में जानकारी मिली है।साथ ही विधालय भवन में चोरी की घटना के संबंध में जानकारी दिया गया है नये बर्ष में निश्चित तौर पर विधालय भवन को हर सुविधाओं से परी पूर्ण करने को लेकर विभागीय स्तर पर निश्चित रुप से प्रयास किया जायेगा ताकी पठन पाठन में छात्र , छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी इन्होंने यह भी बताया की पूर्व के प्रभारी एवं वर्तमान के प्रभारी में वित्तीय प्रभार को लेकर कुछ मनमुटाव चल रहा है जिसे बैठ मिल कर एक दो रोज में मामला को सुलभ करा दिया जायगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here