



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना के पुलिस द्वारा गिरफ्तारी अभियान चलाते हुए बुधवार के रात्रि प्राथमिकी कांड के नाम जद अभियुक्त को दो अलग अलग जगहों से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार के अलावे अपर थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत,एस आई मनीष कुमार एवं प्रमोद कुमार साथ ही पुलिस बल जबानों के सहयोग से थाना क्षेत्र के बेला गांव में छापामारी करते हुए कहा कांड के नाम जद अभियुक्त अजय यादव ,को घर पर से ही गिरफ्तार कर लिया गया वहीं दूसरे अअनभियुक्त को मैनमा थाना क्षेत्र के खानगाह गांव में छापामारी करते हुए रामस्वरुप यादव उर्फ रामदेव यादव पिता स्वर्गीय दूलार यादव को भी पैतृक निवास पर से ही गिरफ्तार कर लिया गया जानकारी के अनुसार दोनों गीरफदार अभियुक्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए पुलिस के साथ बांका न्यायालय भेज दिया गया है।










