



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड मुख्यालय में चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण परीसर में बरसों पूर्व से लगने वाली सरकारी हाट से प्रति वर्ष एक लाख से ऊपर सरकारी राजस्व की असुली डाक के माध्यम से की जा रही है ।प्रनतु सरकारी तंत्र के द्वारा जो सुविधा हाट में क्रय विक्रय करने आए लोगों को जो सुविधा लोगों को मिलनी चाहिए वह कोसों दूर है ।इस संबंध में ग्रामीण सह समाज सेवी लखन लाल देव, रामप्रवेश देव ,गीरीश देव ,नारद मंडल, दिलीप मंडल ,विनय कुमार गुप्ता ,जय हिन्द गुप्ता , डाक्टर श्रीधरन प्रसाद यादव ,भोजन देव ,विधा नंद देव , संजीव देव , चंदन साह इसके अलावे भी अन्य लोगों ने बताया की यह हाट काफी पुराना सरकारी हाट है ।इसके बाबजूद भी सरकारी तंत्र के द्वारा हाट परी सर में विक्रेताओं को बैठने को लेकर बेड की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गयी है जिससे की गर्मी,वरसात के साथ साथ जाड़े के मौसम में सप्ताह में लगने बाले दो रोज सोमवार एवं गुरुवार के दिन लगने वाली सरकारी हाट में किसी प्रकार का सुविधा उपलब्ध नहीं हैं ना यह काफी लाजमी की बात माना जा रहा है ।इस दौरान हटिया में निचे जमीन पर दुकान लगाने बाले दुकान दारो, सब्जी, कपड़ा, अनाज ,आदी की खरीद विकरी करने बाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सेड विहीन सरकारी हटिया रहने के कारन बरसात के मौसम में भिंगाने को लेकर मजबुर हो जाते हैं ,इस संबंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार से जानकारी लेने पर बताया गया की हटिया में सेड विहीन होने की बात संज्ञान में है । नियमानुकूल मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रयास किया जा रहा है । वहीं प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश ने भी बताया की जल्द ही इस सरकारी हाट में दुकानदारो को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं सेड का निर्माण कराने को लेकर हर संभव प्रयास निश्चिंत रुप से किया जायगा।










