बाघ ने किया गर्भवती गाय का शिकार, ग्रामीणों में बाघ की दहशत। 

0
42



Spread the love

जिला व्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वाल्मीकिनगर रेंज के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बाघ ने एक गर्भवती गाय को मार कर अपना निवाला बनाया है। बीती शाम ई टाईप कालोनी निवासी मंजू देवी की गाय चर रही थी। इसी बीच झाड़ी में छिपे बाघ ने हमला कर अपना निवाला बना लिया। वहीं इसकी जानकारी वाल्मीकिनगर रेंज को दी गई ,वन विभाग के वन कर्मियों द्वारा घटना स्थल पहुंचकर उसका जायजा लिया गया और पीड़ित परिवार को इसके एवज में मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है। वहीं इस संबंध में वाल्मीकिनगर रेंजर अमित कुमार ने बताया है कि घटना की जानकारी मिली है। घटना सत्य हैं। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।

वाल्मीकिनगर के ग्रामीणों में बाघ की दहशत

ग्रामीणों ने बताया कि बाघ दिन में ही आबादी क्षेत्र में आ जा रहा है। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को लेकर अभिभावक चिंतिंत है। इस क्षेत्र में बाघ ने कई पालतू पशुओं को अपना निवाला बनाया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बीच में अब बाघ पशुओं को मार रहा है। शाम होते ही बाघ की गुर्राहट से लोग दहशत में आ जा रहे हैं। बाघ की दहशत से निजात दिलाने की मांग वन विभाग से की है। आबादी क्षेत्र से महज 300 मीटर दूरी पर बाघ ने गाय को अपना निवाला बनाया है। ग्रामीणों ने जब गाय का क्षत विक्षत शव झाड़ियों में देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कांबिंग शुरु कर दी है। आबादी क्षेत्र के पास में ही बाघ की आमद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।बाघ ने गांव की आबादी से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित झाड़ियों में शिकार कर एक बार फिर से दहशत फैला दी है। बाघ पर काबू पाने के लिए वनकर्मीयो की टीमें बनाई गई है। रेंजर ने ग्रामीणों से अपील की कि गांव व आसपास की झाड़ियों को साफ करे और अकेले जंगलों की तरफ न जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here