



जिला व्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:-वाल्मीकिनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉक्टर नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में काली खांसी, नवजात टेटनेस, लुंज-पुंज लकवा, गल घोटू पोलियो एवं खसरा रोगों के बाबत जानकारी साझा कर इसके लिए लोगों को जागरूक करने एवं इस बीमारी के वैक्सीन लगाने का दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित चिकित्सा प्रभारी डॉ विकास कुमार, गोपाल काजी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में रोग से होने वाले नुकसान के बाबत जानकारियां देने की बात बताई। डॉ नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिन बीमारियों के बारे में आपको पता चले उसे मरीज को यथाशीघ्र रेफर करें ताकि उनका इलाज समय से किया जा सके। इसके लिए सबको मिलकर जागरूकता अभियान चलाना होगा। उन्होंने कहा कि पोलियो जैसे बीमारी से हमारा देश अब निजात पा चुका है। कुछ बीमारियां ऐसी है जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज नहीं हो पाएगा। इसलिए जहां भी ऐसी बीमारी की पहचान होती है, उस मरीज को यथाशीघ्र रेफर करें। विशेष रूप से नवजात बच्चों में होने वाली बीमारियों की पहचान कर उसका इलाज करना बेहद जरूरी है।










