



602 मतों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी उमाकांत सिंह को किया पराजित।।
बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया/मझौलिया। काफी उतार और चढ़ाव के बीच दिलचस्प और रोमांचक मुकाबले में चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक रंजन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी उमाकांत सिंह को 602 मतों के अंतर से पराजित कर सबको अचंभा कर दिया। 25 चक्र की हुई मतगणना उपरांत अभिषेक रंजन को 87538 मत मिले वहीं भाजपा प्रत्याशी उमाकांत सिंह को 86936 मत प्राप्त हुए तथा जन सुराज के चर्चित प्रत्याशी मनीष कश्यप को 37172 मत प्राप्त हुए इस प्रकार कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक रंजन को 602 मतों से विजेता घोषित किया गया । जीत की घोषणा होते ही अभिषेक रंजन के समर्थकों ने रंग अबीर गुलाल उड़ाया तथा जीत का जश्न मनाया ।










