वाल्मीकिनगर के पर्यटन स्थल से जुड़े सड़क जर्जर।

0
23



Spread the love

जिला व्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:-वाल्मीकिनगर के पर्यटन स्थल से जुड़े सड़क जर्जर रहने से पर्यटकों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां सालों भर पर्यटक वीटीआर देखने आते हैं। इस सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। सड़क पर गड्ढ‌े बन जाने से वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। विगत कई वर्षों से पर्यटक जर्जर सड़क से जंगल कैंप पहुंच कर प्राकृतिक सुंदरता को निहारा करते हैं। इसके अलावा गंडक कालोनी की सड़क भी पूरी तरह जर्जर हो गई है। इससे वाहनों आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। सड़क पर जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढ‌े बन‌ जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से सड़क बनाए जाने की अपील की। लेकिन अब तक इस दिशा में पहल नहीं होने से ग्रामीण में रोष है।हालांकि वाल्मीकिनगर सैलानियों का पसंदीदा स्थल रहा है, लेकिन यहां की सड़कें पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निराश करती है। यहां के सड़कों की स्थिति काफी बदहाल है। जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आलम ये है कि सड़कों पर गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं।
बता दें कि वीटीआर एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है। जो अपने नैसर्गिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। यहां से हिमाच्छादित हिमालय की चोटियों का मनोरम दृश्य दिखाई देता है। जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। वीटीआर के जंगल में कई तरह के वन्यजीवों के दीदार होते हैं, जबकि, ठंडी आबोहवा तन-मन को रोमांचित कर देती है। यही वजह है कि काफी संख्या में पर्यटक वीटीआर का रुख करते हैं, लेकिन इनदिनों यहां की सड़कें खस्ताहाल हैं। जो लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई हैं।गंडक प्रोजेक्ट क्षेत्र में सड़कें इतनी खस्ताहाल हैं कि चलना भी दूभर हो रहा है। दोपहिया वाहन चालक और पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार जहां पर्यटन स्थलों को चरणबद्ध तरीके से विकसित करने की बात करती है वहीं दूसरी ओर पर्यटन स्थल से जुड़े सड़कों की बदहाल तस्वीर सरकार के दावों की पोल खोल रही है।विभागीय अधिकारी पर्यटकों को पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने का चाहे जितना भी दंभ भर लें और अपनी पीठ थपथपा लें,पर सच्चाई यह है कि पर्यटकों को पर्यटन स्थल तक पहुंचने के लिए समुचित सड़क की सुविधा का घोर अभाव है। बताते चलें कि यह रोड जल संसाधन विभाग के नियंत्रण में आती है। इस बाबत जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहम्मद जिलानी ने बताया कि यथाशीघ्र इस सड़क के निर्माण का एस्टीमेट तैयार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here