



जिला व्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:-थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर थारु टोला गांव में शनिवार की सुबह 28 दिन के एक नवजात शिशु की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृत नवजात शिशु के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। बताते चलें कि लक्ष्मीपुर थारु टोला गांव निवासी दिव्यांग दंपति दिनेश चौतरिया एवं प्रिती देवी अपने नवजात पुत्र लक्की के साथ रात में सोए थे। बेटी भूमिका कुमारी उम्र लगभग तीन वर्ष अपनी दादी के साथ बगल के कमरे में सोयी हुई थी। मध्य रात्रि के समय प्रिती शौच के लिए गई। थोड़ी देर बाद दिनेश की नींद खुल गई। और देखा कि पत्नी और बच्चा बिछावन पर नहीं है। तब उसे लगा की कहीं बच्चा अपनी दादी के साथ सोया होगा। पत्नी से पुछताछ में पत्नी ने उसे बताया कि वह बच्चे को यहीं छोड़ कर गई थी। तब तक उसके शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठे हो गए। और बच्चे की तलाश शुरू हो गई। काफी खोजबीन के बाद पड़ोसी महिला को बच्चा मृत अवस्था में घर के आंगन के रखें पत्थर क पास मिला। इसकी तत्काल सुचना पुलिस को दी गई। नवजात की संभवत किसी धारदार या नुकिले हथियार से गला काट कर अंजाम दिया गया था। ग्रामीणों के मुताबिक बच्चे के मुंह में लाल रंग का कपड़ा ठुसा हुआ था। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दिनेश एक तीन वर्ष की बेटी और एक बच्चे का पिता था। घटना की सूचना पर एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। पीड़ित पिता के द्वारा बच्चे की मौत मामले में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुट गई हैं।










