



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के तहत शनिवार को वाल्मीकि नगर मतदाता जागरूकता के रंग में रंगा नजर आया। नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय के तत्वावधान में निकाली गयी विशाल मतदाता जागरूकता रैली ने वाल्मीकिनगर वासियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यह रैली नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय परिसर से टंकी बाजार तक निकाली गयी। लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने “पहले मतदान, फिर जलपान” व ”आपका वोट, आपका अधिकार” जैसे नारों के साथ पूरे वाल्मीकि नगर को लोकतंत्र के रंग में सराबोर कर दिया। रैली में शामिल बच्चों ने हाथों में बैनर- तख्तियां लेकर लोगों से मतदान दिवस पर मतदान केंद्र तक पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि 11 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक लोग मतदान करें। इस क्रम में गोल चौक परिसर में शिक्षक एवं छात्रों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत का गायन किया। इस अवसर पर प्राचार्य राकेश कुमार राव ने कहा कि वंदे मातरम देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान का प्रतीक है।










