जन सभा को संबोधित करने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव फुल्लीडुमर खेल मैदान पहुंचे।

0
45



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। विहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को बांका लोक सभा अंतर्गत 163 बेलहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड 10+2 उच्य विधालय बाला देव ईटहरी खेल मैदान में समय के संध्या चार बज कर पांच मिनट में महागठबंधन प्रत्याशी चाणक्य प्रकाश रंजन के पक्ष में महती जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे। पहुंचे ही महागठबंधन प्रत्याशी चाणक्य प्रकाश रंजन के साथ साथ कार्य कर्ताओं के द्वारा गुलदस्ता और फुलों का माला देते हुए स्वागत किया और जोरदार शब्दों के साथ नेता प्रति पक्ष का नारा लगाया लालू यादव और राबड़ी देवी के भी नारा लगाया गया साथ ही गठबंधन के किसी नेता का नारा एकबार भी किसी कार्यकर्ता के द्वारा नहीं लगाया गया।

सभा को संबोधित करते हुए हुए प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि विहार के मतदाता मालिकों के द्वारा विहार में पूरी तरह से बदलाव और परीवर्तन के चाह रही है कहा की अगर आप लोगों के द्वारा विहार में महागठबंधन की सरकार बनाते हैं तो युवाओं को पढ़ाई,कमाई ,और नौकरी के लिए अपना प्रदेश छोड़ करते अन्य राज्यों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगा,60 उम्र बाले सभी बुजुर्ग को प्रति माह 1500 रुपये पेंशन दिया जायगा ,पड़े लिखे नौजवान बेरोजगार युवाओं को नौकरी की गारंटी दी जाएगी।सरकार के सपथग्रहन होने के साथ ही महिलाओं के खाते में सीधे दस के बदले तीस हजार रुपये दिया जायगा ,200 युनीट बिजली फ्री में दिया जायगा , विहार में उधोग लगाया जायगा बंद पड़े सभी चीनी मिलों को शीघ्र चालू किया जायेगा जिससे मजदुर को रोजगार मिलेगा।सभा में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी से लेकर पुलिस जबान महिला पुलिस बल काफी संख्या में मौजूद थे खास कर फुल्लीडुमर थाना के थाना अध्यक्ष के द्वारा काफी चौकसी बरती जा रही थी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खाते ही सभा में उपस्थित लोग बेकाबु हो गया और ब्रेकेटिंग को तोडते हुए मंच के समीप आ गया कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई पुलिस के द्वारा काफी प्रयास के साथ काबुल पाया गया मोटे पर प्रत्याशी चाणक्य प्रकाश रंजन मौजूद थे साथ ही मुख रुप से प्रखंड अध्यक्ष राजद धनंजय मंडल ,रामा नंद यादव ,अशोक देव , मोहम्मद अब्बास, उमाशंकर राय , मंटु कुमार ,बांके बिहारी ,अनील राय ,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ चल रहे पान समाज के नेता सह संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता साथ चल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here