वाल्मीकिनगर में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने किया रोड शो।

0
20



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:– बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने जदयू प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में रोड़ शो किया। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के बीच, भाजपा सांसद मनोज तिवारी गुरुवार दोपहर दो बजे से वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया। यह रोड शो जदयू प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए आयोजित किया गया। बताते चले कि
बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को संपन्न हो चुका है, जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस चरण के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। बड़ी सभाओं और रोड शो के माध्यम से वे वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।रोड शो के दौरान मनोज तिवारी ने क्षेत्र के लोग मिलकर अपनी उम्मीदें और समर्थन व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत वाल्मीकि नगर से किया गया। इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और उन्होंने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया। मनोज तिवारी ने सड़क किनारे खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और एनडीए प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास को गति देने के लिए एक बार फिर एनडीए सरकार को वापस लाना आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here