



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। श्रम अधीक्षक बांका के द्वारा जिला मुख्यालय कार्यालय में जिले के सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं संबेदक श्रमिक संघ के साथ बैठक करते हुए2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर एक दिए आवश्यक दिशा निर्देश कहा गया की द्वितीय चरण 11नवंबर 2025 को होने वाले विधानसभा चुनाव मतदान की तिथियां निर्धारित की गयी है।लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 (ख)के अनुसार सभी श्रमिकों/ कामगारों को लोकतंत्र में सहभागिता के लिए मतदान करने हेतु स वैतनिक अवकाश प्राप्त करने का अधिकार प्राप्त है । सरकारी संस्थानों के साथ साथ गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों को भी इस नियमों का लाभ मिलेगा इस मोके पर श्रम अधीक्षक बांका निखिल रंजन के अलावे बांका सदर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के साथ ही फुल्लीडुमर ,रजौन, शंभू गंज, अमरपुर बेलहर कटोरिया ,धोरैया ,के साथ ही साथ भारतीय मजदर संघ बांका ,जिला इंटक महामंत्री बांका,साथ ही कमी बडे होटल के प्रबंधक भी मार्ट के भी प्रबंधक मौजूद थे










