



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर :- थाना क्षेत्र के रोहुआ टोला निवासी सीता देवी पति उमेश मुसहर ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की दर्ज कराई है। आवेदन के मुताबिक मेरी नाबालिग पुत्री 29 अक्टूबर को शाम 4 बजे दुकान में सामान लेने गयी थी। और देर रात तक घर वापस नहीं लौटी तो हमलोग उसे ढूंढने लगे। तब पता चला कि सुकई मुसहर, पिता स्वर्गीय छट्ठू मुसहर, गीता देवी, पति स्व. छट्ठू मुसहर सुरज मुसहर पिता स्वर्गीय छट्ठू मुसहर सभी साकीन रोहुआ टोला एवं भेडिहारी निवासी कृष्णा दास आदि लोगो ने बहला फुसलाकर शादी के नीयत से भगा दिए है। और जब मैं उनके घर पुछने गई तो मेरे साथ मारपीट करने के लिए उतारू हो गए। और बोले कि तुम जाओ और जाकर खोज लो। इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।










