चुनाव आयोग मीडिया डिवीजन के सहायक निदेशक ने मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाने के लिए किया प्रोत्साहित।

0
55



Spread the love

जीविका दीदियों से एसआईआर के इंपैक्ट के बाबत ली जानकारी, कहा भारत का हर मतदाता चुनाव आयोग का परिवार

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन से लेकर चुनाव आयोग के तरफ से सरगर्मियां धीरे-धीरे तेज होती जा रही है। बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान से कोई भी मतदाता नहीं बंचित रह पाए, इसको लेकर चुनाव आयोग के मीडिया डिवीजन के सहायक निदेशक ने जीविका दीदियों को मतदाता जागरूकता अभियान में और तेजी लाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यशाला शुरू होने से पूर्व चुनाव आयोग के सहायक निदेशक अपूर्व कुमार सिंह, नोडल जिला स्वीप कोषांग व वरीय उप समाहर्ता नगमा तबस्सुम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सौरभ आलोक प्रखंड विकास पदाधिकारी बिट्टू कुमार राम, जीविका के डीपीएम आर के निखिल ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार यादव को अंग वस्त्र व पौधा देकर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।शुक्रवार की दोपहर भारत चुनाव आयोग नई दिल्ली से आए मीडिया डिवीजन के सहायक निदेशक अपूर्व कुमार सिंह ने नदी घाटी योजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभा भवन में जीविका दीदियों के साथ आयोजित वाले एकदिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में 7.50 करोड़ मतदाता चुनाव में हिस्सा लिए हुए हैं।जो अपने उम्मीदवारों के भाग का फैसला करेंगे। यह हम सभी के लिए एक महापर्व के जैसा है। उन्होंने बिहार में कहे जाने वाले कहावत को दोहराते हुए कहा कि “पहले मतदान फिर जलपान” के स्लोगन के साथ आप सभी मिलकर अपने-अपने क्षेत्र में मतदान क्यों जरूरी है, और इससे हमें क्या फायदा होने वाला है, के बाबत जानकारी देकर मतदाताओं को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता ना छूटे इसमें आप सभी की भागीदारी अहम है।

एसआईआर के बाबत जीविका दीदियों से ली जानकारी

इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के सहायक निदेशक अपूर्व कुमार सिंह ने सैकड़ो की संख्या में उपस्थित जीविका दीदियों से एसआईआर की बाबत जानकारी ली। उन्होंने बारी-बारी से जीविका में शामिल महिलाओं से एसआईआर का मतदाताओं में क्या असर पड़ा है, इसके बारे में लोग क्या कह रहे हैं? जीविका दीदियों से पूछा। उन्होंने कहा कि बिहार से एसआईआर अभियान के बारे में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। उन्होंने इसके बाबत मतदाताओं एवं ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारी देने के लिए निर्देशित भी किया।

एक वोट के साथ एक पौधारोपण भी जरूरी

नदी घाटी योजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभा भवन में जीविका दीदियों के साथ एकदिवसीय कार्यशाला में आए भारत चुनाव आयोग के सहायक निदेशक अपूर्व कुमार सिंह ने सभी कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि एक वोट और एक पौधा रोपण राष्ट्र और मानव के लिए बहुत जरूरी है। हम सभी को एक वोट करने के बाद एक पौधारोपण करना चाहिए ताकि पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाया जा सके। सभा भवन में सभी महिलाएं एक वोट के साथ एक पौधारोपण का बैनर लिए हुए बैठी थी। जिसे देखकर चुनाव आयोग के सहायक निदेशक ने खुशी जाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here