



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकिनगर स्थित कन्वेंशन सेंटर में फन उठाए नाग को देख लोगों में हड़कंप मच गया। रेंजर अमित कुमार ने बताया कि कोबरा निकलने की सूचना मिलने के बाद वनकर्मियों की टीम को भेज उसका रेस्क्यू किया गया। तत्पश्चात वीटीआर के जंगल में उसे ले जाकर छोड़ दिया गया है। फिलहाल किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी वन्य जीव से छेड़छाड़ करना दंडनीय अपराध है। कोई भी वन्य जीव दिखाई पड़े उसकी सूचना तुरंत विभाग को दे।










