



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- बेमौसम हुई बरसात ने जंगल सफारी पर ब्रेक लगा दिया है। झमाझम बारिश के चलते वीटीआर के अंदरूनी कच्चे रास्तों में फिसलन इतनी बढ़ गई है कि पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग को अगले आदेश तक के लिए जंगल सफारी रोकनी पड़ी। रेंजर अमित कुमार ने बताया कि बारिश के चलते सफारी मार्गों पर फिसलन होने से जिप्सियों के फंसने या फिसलने की आशंका बढ़ जाती है, जिससे पर्यटकों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। इसी कारण विभाग ने एहतियातन अगले आदेश तक जंगल सफारी पूरी तरह से बंद रखी है। हालांकि ऑनलाइन बुक हुए दो सफारी गाड़ियों को जंगल सफारी के लिए भेजा गया है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर सफारी पर भी रोक लगा दी गई है । यदि बारिश थम जाती है और मौसम साफ रहता है, तो विभागीय टीम पहले पूरे सफारी मार्ग का निरीक्षण करेगी। रास्ते सुरक्षित और वाहनों के लिए उपयुक्त पाए जाने पर सफारी को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
छठ के बाद बढ़ी थी सैलानियों की भीड़
छठ महापर्व के बाद से वीटीआर में पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। बड़ी संख्या में पर्यटक जंगल सफारी का आनंद लेने पहुंच रहे थे, लेकिन अब सफारी रुकने से कई सैलानी निराश होकर लौट रहे हैं। होटल व्यवसायी और स्थानीय गाइड भी मौसम सुधरने की प्रतीक्षा में हैं।
हरियाली और वन्यजीवों का अद्भुत संगम
वीटीआर ने नए पर्यटन सत्र में हरियाली की चादर ओढ़ ली है। पर्यटकों की माने तो बरसात के बाद वीटीआर का प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक होता है। जंगल की सैर का अनुभव अविस्मरणीय बन जाता है।
पर्यटकों को उम्मीद जल्द खुलेगा जंगल का रोमांच
मौसम साफ होते ही वन विभाग द्वारा निरीक्षण के बाद सफारी पुनः शुरू किए जाने की संभावना है। पर्यटक और स्थानीय व्यवसायी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही वीटीआर में फिर से रौनक लौटेगी और लोग जंगल की रोमांचक सैर का आनंद ले सकेंगे।










