



बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। एरिया डोमिनेशन फ्लैग मार्च और वाहन जांच की प्रक्रिया पुलिस प्रशासन द्वारा काफी तेजी से चलाई जा रही है। इसी कड़ी में मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर जीरात स्थित वाहन जांच के क्रम में बाइक सवार युवक के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

उक्त जानकारी थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर बाजार निवासी रुस्तम अली के पुत्र शाहनवाज आलम उर्फ अरमान के रूप में की गई है।

उसके पास से पुलिस ने बीआर 05 के 7318 नंबर की बाइक भी पुलिस ने जप्त किया है। भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के साथ कांड संख्या 743 / 2025 दर्ज कर गिरफ्तार युवक को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस जांच दल में पुनि धर्मेंद्र कुमार और एस. एस. बी की टीम शामिल थी।










