पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : सीएफ

0
57



Spread the love

वीटीआर में पर्यटन सत्र का शुभारंभ, सीएफ ने दिखाई हरी झंडी

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मिकीनगर:- वीटीआर के नए पर्यटन सीजन का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीएफ नेशामणि ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों को लेकर जंगल में जाने वाले सफारी वाहनों को रवाना किया। आज से पर्यटन सीजन का औपचारिक आगाज हो गया है। मानसून सत्र के बाद आज सुबह 6 बजे वीटीआर को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। सुबह से ही सैलानियों की भीड़ जंगल सफारी के लिए पहुंचने लगी। जिससे पूरे क्षेत्र में एक बार फिर पर्यटन की रौनक लौट आई है। हर साल मानसून से पहले वीटीआर को पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया जाता है। इस अवधि में क्षेत्र में गंडक एवं पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ जाने और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। हर वर्ष 15 अक्टूबर के बाद जब मौसम साफ हो जाता है, तो वीटीआर में नया सीजन शुरू कर दिया जाता है। वीटीआर घने साल के जंगलों, हरियाली, और वन्यजीवों की विविधता के लिए प्रसिद्ध है। यहां अक्सर बाघ, तेंदुआ, भालू , हिरण, मोर, सहित अनेक पशु एवं पक्षियों की प्रजातियां देखी जा सकती हैं। यही कारण है कि हर साल हजारों देशी-विदेशी पर्यटक वीटीआर में सफारी का लुत्फ उठाने आते हैं।पहले दिन जंगल सफारी पर निकले सैलानियों में खासा उत्साह देखा गया। गोरखपुर मोतिहारी सीवान आदि जैसे शहरों से पहुंचे पर्यटकों ने बताया मानसून के बाद जंगल की हरियाली और साफ मौसम में सफारी का अनुभव बेहद रोमांचक है। पर्यटकों ने कहा हम बहुत खुश हैं। इस बाबत सीएफ नेशामणि ने बताया कि वीटीआर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सफारी मार्गों की मरम्मत, जिप्सियों की फिटनेस जांच और नेचर गाइड्स को प्रशिक्षण दिया गया है। सभी जिप्सी चालकों और गाइड्स को नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे पर्यटकों को सुरक्षित और आनंद दायक अनुभव मिल सके।पर्यटकों से भी आग्रह किया गया है कि वह नियम और अनुशासन का पालन करते हुए ही जंगल का भ्रमण करें और वन्य प्राणियों के दर्शन करें।

बुकिंग रजिस्टर में आलोक अमृतांशु का दर्ज हुआ पहला नाम
गुरुवार को पर्यटन स्थल के शुभारंभ में जंगल सफारी वाहनों को जाने की अनुमति दी गई। नए पर्यटन सत्र में जंगल सफारी वाहन को बुक कराने वाली पहले सैलानी आलोक अमृतांशु बने । वन अधिकारी ने उन्हें शुभकामनाएं दी। नए सत्र के पहले मेहमान बनकर सैलानी भी खुश हुए। इसके बाद सभी ने जंगल की सैर कर प्राकृतिक खूबसूरती की लुत्फ उठाया।

बोले सैलानी बहुत खूबसूरत है वीटीआर

इस अवसर पर पर्यटको ने कहा कि वीटीआर का पर्यटन स्थल काफी खूबसूरत है। शुभारंभ के अवसर में गंडक बराज के जलाशय देखने का मौका मिला। यहां का नजारा देखकर काफी अच्छा लगा। यहां की खूबसूरती पसंद आती है। पहले भी घूमने आते रहे हैं। इस बार शुभारंभ के मौके पर घूमने में काफी आनंद आया।इस बार पर्यटकों को उम्मीद है कि इस साल पर्यटन सीजन में बाघों की अच्छी साइटिंग होगी।प्रकृति की गोद मे बसे इस रमणिक पर्यटन स्थल के भ्रमण के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा कर वे यहां घूमने पहुंचे हैं। यह एडवेंचर से परिपूर्ण डेस्टिनेशन है। लिहाजा यहां ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे और एंजॉय करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here