




बेतिया/मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत परसा टोला केशोबन वार्ड संख्या 3 में स्थित ऐतिहासिक छठ घाट पर अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। छठ पूजा जैसे आस्था से जुड़े पावन पर्व की तैयारियों के बीच घाट पर अवैध कब्जा होने से स्थानीय लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। पवन यादव, हरि यादव, राजेश्वर यादव ,पप्पू यादव ,श्री राम कुमार यादव, लालजी यादव, हरि यादव ,राम अयोध्या यादव, भूषण यादव, विजय यादव, सुदामा यादव, डोमा यादव ,गंगा यादव ,लालू यादव ,अजय यादव, भरत यादव, पप्पू यादव ,बालू यादव, मुकेश यादव, रामशीष यादव, चंदेश्वर यादव, भूटी यादव आदि ग्रामीणों का कहना है कि
यह छठ घाट वर्षों से सार्वजनिक धार्मिक स्थल रहा है, जहां गांव के सभी लोग सामूहिक रूप से छठ पूजा करते आ रहे हैं। यहां हर साल श्रद्धालु परंपरा अनुसार व्रत रखते हैं, सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं, और पूजा-अर्चना करते हैं। लेकिन बुनीलाल यादव , विनोद यादव और लाल बहादुर यादव द्वारा अतिक्रमण कर निजी उपयोग के लिए स्थान घेर तथा घर बनाया लिया गया है, जिससे पूजा की व्यवस्था बाधित हो रही है। इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों और प्रखंड प्रशासन से शिकायत की है तथा मांग की है कि प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप कर अतिक्रमण हटवाए और घाट की सफाई एवं मरम्मत सुनिश्चित कराए।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।छठ पूजा केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आस्था और एकजुटता का प्रतीक है। ऐसे में घाट पर अतिक्रमण होना न केवल परंपरा का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र को भी ठेस पहुंचाता है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई कर शांतिपूर्ण छठ पूजा संपन्न कराने का मार्ग प्रशस्त करेगा।इधर अंचलाधिकारी राजीव रंजन के आदेश पर राजस्व कर्मचारी बेचन भारती ने छठ स्थल पर पहुंच जायजा लिया और वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजने की बात कही।गौरतलब हो कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई थी और आश्वासन दिया की बहुत जल्द अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।