




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- बाल्मीकिनगर स्थित वन विभाग के सभागार में वन सुरक्षा और मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वाल्मीकिनगर रेंजर अमित आनंद ने की।
बैठक में वनपाल , वनरक्षी सहित अन्य संबंधित कर्मचारी शामिल हुए। बैठक के दौरान जंगल क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण, अवैध पातन एवं वन्यजीवों के संरक्षण के मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही साथ ग्रामीणों को जागरूक करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में रेंजर अमित कुमार ने वन अधिकारियों को वन क्षेत्र की कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया। जिसमें संवेदनशील क्षेत्र में गश्त , सीमा लाइन पर गश्ती एवं निगरानी, हाथी द्वारा दुर्गम क्षेत्रों की गश्त,संवदेनशील क्षेत्र एवं पगडंडियां पर निगरानी,मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए संवेदनशील गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का सुझाव दिया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वन विभाग और प्रशासन आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। इससे जंगलों की रक्षा और जनसुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सकेगी। हमें प्रकृति में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने और संरक्षण के लिए वन्य जीवन को संरक्षित करना और वन क्षेत्रों को सुरक्षित रखना है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वन विभाग के हर वनकर्मी को वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण के लिए जानकार और गंभीर होना चाहिए। ये हमारा दायित्व के साथ साथ वन्यजीवों की सुरक्षा का अहम हिस्सा है। इस मौके पर अवैध खनन, अतिक्रमण, अवैध पातन, के रोकथाम के लिए टीमें गठित कर कठोरता से प्रभावी कार्रर्वाइ के क्रम में सतत गश्त एवं पेट्रोलिंग किए जाने के निर्देश भी दिए गए।मौके पर वनपाल आशीष कुमार, सूरज कुमार राम, साधुदास, वनरक्षी शुभम कुमार, रंजन कुमार, ओमप्रकाश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।