




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर अंचल के अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा अपने ही कार्यालय वेश में प्रतेक शनिवार के भांति इस शनिवार को भुमी विवाद मामलों को लेकर जनता दरबार आयोजित किया गया।आज के इस दरवार में ग्राम पंचायत खेसर के मधुबन गांव के प्रथम पक्ष से आवेदक पुनम देवी पति शंभू सिंह बनाम शिव चंडीका भट ,के विच विवाद चल रहा है पूर्व में जनता दरबार के आदेश के आलोक में अंचल अमिन से नापी कराते हुए अंचलाधिकारी के द्वारा फैसला कर दिया गया था पुनम देवी किसी के बहकावे में आकर अपने विपक्षी शिवचंडीका भट के कुछ भाग जमीन को बायजबरन दखल करते हुए प्रधानमंत्री अबास योजना के तहत अबास कार्य करने लगा जिसपर शिवचंडिटा भट के द्वारा नियमानुकूल कार्यवाही करते हुए निमार्ण कार्य पर रोक लगाया गया है ।वहीं फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के बंगवरीया गांव के मनोहर यादव बनाम अनिरुद्ध राय विवादों को दोनों पक्षों के काग जातों का अवलोकन करते हुए दोनों पक्षों को समझा बुझाकर सन्तुष्ट करते हुए मामला को निशपादन करने का काम किया गया ।आज के इस जनता दरबार में खेसर थाना के सहायाक थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उपस्थित थे जब की फुल्लीडुमर थाना से कोई भी पुलिस पदाधिकारी मौजूद नहीं थे।