घटिया रोड मरम्मती कार्य को लेकर ग्रामीणों द्वारा किया विरोध विभाग को दिया आवेदन ।

0
84



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका ज़िला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के क्षेत्र लेटावरन मोड़ से राजवाड़ा ग्रामीण पथ का मरम्मती कार्य संवेदक द्वारा किया गया है जो घटिया कार्य को लेकर राजवाड एवं लेटावरन के युवाओं द्वारा काफी विरोध जताया और एक दर्जन से ऊपर युवाओं द्वारा रोड पर आकर विरोध जताया गया है कुछ युवक के द्वारा बताया गया की इस संबंध में पर निमार्ण विभाग बांका को मैसेज के माध्यम से एवं लिखीत आवेदन देते हुए वास्तविकता की जानकारी उपलब्ध कराई गयी है लेकीन इस पर विभाग द्वारा किसी प्रकार की संज्ञान नहीं लिये जाने पर यह कदम उठाया गया है इसकी खामयाजा इस चुनाव में जनप्रतिनिधियों को भोगना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here