




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। वेलहर विधान सभा के एनडीए विधायक मनोज यादव द्वारा आज शनिवार 4 अक्टूबर 25 को फुल्लीडुमर प्रखंड के एक दर्जन से अधिक जगहों पर सड़क , चौपाल ,छठ घाट,चबूतरा ,का उद्घाटन एवं कयी जगहों पर न ए कार्य कराने को लेकर शिलान्यास करते हुए संध्या करीबन चार बजे प्रखंड मुख्यालय फुल्लीडुमर सभा भवन अपने काफी कार्य करताओ के साथ पहुंचे और बीस दलीत महिला राता पंचायत के झून झूनिंया गांव के हाथों वासगित पर्चा वितरण करने का कार्य किया गया । विधायक द्वारा रमसरैया से कुशहा तक सड़क निर्माण,कुशहा से गुरमीवथान तक सड़क निर्माण,पेटारी से हथगर तक सड़क निर्माण ,धावा एवं टेंगपाजा आदीवासी टोला में सड़क निर्माण ,सादपूर से सुरहा के विलासी नदी मे छठ घाट एंव छत दार चबुतरा का निर्माण ,कैथा से मानिक पथडडा तक सड़क निर्माण,इसके अलावे भी कमी जगहो पर विकास कार्य को गयी देने का कार्य किया गया।
इस दौरान विधायक के द्वारा फुल्लीडुमर सभा भवन में राता पंचायत के झुन झुनिंया गांव के बिस दलित महिलाओं को वासगित पर्चा का वितरण किया गया मोके पर अंचल अधिकारी मनोज कुमार, प्रमुख गौतम प्रकाश, उप प्रमुख वेणी शंकर यादव, मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार,अशोक यादव, लोक नाथ यादव ,अंगद कुशवाहा ,भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रानी महकम,लखन लाल देव , प्रसेनजीत राय, रामानंद यादव पूर्व उप प्रमुख विंदेश्वरी यादव अनिरुद्ध भगत, विधायक मनोज यादव ने बताया कि आज 15 करोड़ ,27 हजार , सात सौ पचास रूपये के लागत से विभिन्न कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है साथ ही बिस दलित महिलाओं को वासगित पर्चा वितरण किया गया है।