




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकिनगर में चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत वन विभाग ने स्वच्छता अभियान चलाया। मंगलवार को रेंजर अमित कुमार के नेतृत्व में जटाशंकर चेक नाका परिसर में विशेष साफ-सफाई की गई। इस अभियान में सभी वनकर्मियों ने भाग लिया और पूरे परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित की। इसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर रेंजर ने उपस्थित वनकर्मियों को स्वच्छता के महत्व और उसके फायदों के बारे में बताया। उन्होंने सभी को स्वच्छता बढ़ाने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई।
स्वच्छता को बढ़ावा देना हम सबका दायित्व है, क्योंकि इसे अपनाने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को अपने आवास के आसपास और रहने वाले स्थानों पर साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दी। वनाधिकारी ने कहा कि बड़ी-बड़ी झाड़ियों को साफ करने से वन्य जीवों से आसानी से बचाव हो सकेगा और मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में कमी आएगी। इस अवसर पर वनपाल आशीष कुमार, वनरक्षी ओम प्रकाश कुमार सिंह, वनरक्षी सूरज कुमार,
वनरक्षी सुनील कुमार, अमित कुमार सहित अन्य वन कर्मी मौजूद रहे ।