



पिछले 5 दिनों में दो गायों सहित दो बकरियों को बना चुका है अपना शिकार, पशुपालक कर रहे हैं रतजगा
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगल से निकल एक बाघ गोल चौक से सटे एनपीसीसी कॉलोनी में दहशत फैला रहा है। इस दौरान बाघ पशुपालकों को नुकसान पहुंचा रहा है। एनपीसीसी कॉलोनी निवासी रोहित तिवारी और विनोद राम के दुधारू गाय को बाघ द्वारा लगातार दो रातों में अपना शिकार बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी है। जिससे वन कर्मियों की नींद हराम हो गई है। वन कर्मी गोल चौक से सेट वन क्षेत्र में अब बाघ को ट्रेस करने में जुटे हुए हैं। इसके लिए ट्रैक्टर का सहारा लेकर हाथों में लाठी डंडे के साथ जंगल के झाड़ियों में खोजबीन शुरू कर दिया है। बुधवार को वनरक्षक ओमप्रकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में विभाग का ट्रैक्टर चालक और अन्य कर्मी बाघ के खोजबीन में लगे हुए थे। बता दें कि वर्तमान में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के अंदर बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वन विभाग के सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार पहले बाघों की संख्या 54 थी जो फिलहाल 70 के करीब पहुंच गई है। रेंजर अमित आनंद ने बताया कि बाघ द्वारा शिकार किया गया है। उसको जहां शिकार प्राप्त हुआ है वहां वह पुनः आने का प्रयास करता रहेगा। इसके लिए वनकर्मियों को निगरानी में लगाया गया है।










