साइबर ठगी का शिकार हुआ गोनौली का युवक, कॉल करने वाले ने अपनी मजबूरी बताकर ठगे 50 हजार रुपए।

0
399



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। साईबर ठग ने गोनौली निवासी एक युवक को अपने अपने जाल में फंसाकर उससे 50 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित युवक ने वाल्मीकि नगर थाने में आवेदन दिया है। बताते चलें कि इससे पहले भी यहां कई लोग साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं।

यह है पूरा मामला

थाना क्षेत्र के गोनौली गांव निवासी भूलन प्रसाद पिता प्रसाद गुरु के मोबाइल पर फेसबुक के मैसेंजर की माध्यम से मैसेज आया कि मैं तुम्हरा दोस्त जीतेन्द्र कुमार बोल रहा हूं और मैं तुम्हारे बैंक एकाउंट में 5 लाख की धनराशि भेज रहा हूं। मैं 27 सितंबर को गौनौली आ रहा हूं। आकर तुमसे यह पैसा ले लूंगा। इस बीच पैसे की तुम्हें जरूरत हो तो तुम भी इस पैसे को‌ खर्च कर सकते हो। खर्च किया गया पैसा तुम बाद में लौटा देना। और यह धनराशि कल रात तक तुम्हारे एकाउंट पहुंच जाएगी। उसके बाद मैसेज आया कि मेरे बीजा में कोई दिक्कत आ गई है। मैं तुम्हें एजेंट का नंबर दे रहा हूं, जो मेरा दिल्ली से वीजा बनवाएगा। उसे तुरंत एक लाख रुपए भेज दो। उसने मुझे पूरी तरह विश्वास में ले लिया।

नतीजा मैंने सात किस्तों में 50 हजार की धनराशि भेज दी। उसके बाद जब मुझे ठगी का एहसास हुआ तो। अपने दोस्त जीतेन्द्र कुमार के घर जाकर उसका मोबाइल नंबर मांग कर उससे से बात की तो पता चला कि उसने इस आईडी को उसने 3 साल पहले ही बंद कर दिया है। इसके बाद ठगी की पूरी सच्चाई सामने आई। पीड़ित आवेदन में कार्रवाई कर धनराशि वापस दिलाने की मांग की गई है। कॉल करने वालों ने अपनी मजबूरी बताकर सात बार में 50 हजार रुपए विभिन्न खातों में डलवा लिए। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की है। पैसे भेजने के बाद ठग का मोबाइल और सोशल मीडिया आईी बंद है। जानकारों की माने तो साइबर अपराधी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं l इनसे सावधान रहने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here