




लव कुश पार्क व कन्वेंशन सेंटर परिसर का एसएसबी डॉग स्क्वायड की टीम ने लिया जायजा, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व कल वाल्मीकिनगर पहुंच रहे हैं। वाल्मीकिनगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नव निर्माण होने वाले लव कुश पार्क एवं दोन कैनाल मार्ग का शिलान्यास करेंगे। जिसके लिए जिला प्रशासन के तरफ से युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लगातार वाल्मीकिनगर का दौरा किया जा रहा है। लव कुश पार्क स्थल की साफ सफाई व उसकी सौंदर्यता को अंतिम रूप देने में कर्मी लगे हुए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री का वाल्मीकिनगर दौरा विगत 9 और 10 सितंबर को सुनिश्चित किया गया था। लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा उस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। उस समय भी जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई थी। अब पुनः पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की सरगर्मियां तेज हो गई है। पिछले कार्यक्रम में नदी घाटी योजना माध्यमिक विद्यालय परिसर में तैयारी की जा रही थी। अब मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कन्वेंशन सेंटर परिसर आयोजित होगा।
जीविका दीदियों व विकास योजना के लाभुकों से करेंगे संवाद
23 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाल्मीकिनगर में पहुंच, जीविका दीदियों व सरकार की योजनाओं से लाभ लेने वाले लोगों से संवाद करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं के लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे। कन्वेंशन सेंटर परिसर में ही दोन नहर मार्ग का शिलान्यास करने का भी कार्यक्रम रखा गया है।
एसएसबी एवं पुलिस ने संभाल रखी है सुरक्षा की जिम्मा
मुख्यमंत्री के 23 सितंबर को आगमन को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है। रविवार को एसएसबी के डॉग स्क्वायड टीम द्वारा कन्वेंशन सेंटर परिसर व लव कुश पार्क स्थल का डॉग स्क्वायड टीम के साथ सुरक्षा के मद्देनजर जायजा लिया गया। इस बाबत इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी ना हो इस पर एसएसबी और पुलिस प्रशासन के तरफ से चाक-चौबंद व्यवस्था किया जा रहा है। सब की डॉग स्क्वायड टीम द्वारा कार्यक्रम स्थल का सुरक्षा के ख्याल से रविवार को जांच किया गया।
मंक,कूकू और इंगो नामक डॉग सुरक्षा जांच में किए गए हैं तैनात
एसएसबी 21 वीं वाहिनी में आंतरिक सुरक्षा में सहयोग के लिए रखे गए प्रशिक्षित डॉग मंक, कूकू एवं इंगो ने आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाल रखी है। जिसके हैंडलर संतोष कुमार, पवित्र सिंह और देवेंद्र कुमार है। जिस जिस जगह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम है वहां-वहां डॉग स्क्वायड की टीम चप्पे चप्पे की जांच शुरू कर दी है।