




तीव्र ध्वनि प्रसारण करने वाले यंत्रों को थाने में किया गया जब्त, नवरात्र में नहीं बजेंगे डीजे
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संचालित डीजे संचालकों पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा कस गया है। वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष मुकेश चंद्र कुवंर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर डीजे संचालकों को सूचित किया गया है कि वे तीव्र ध्वनि प्रसारण करने वाले यंत्रों को थाने में लाकर जमा करा दें। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को शांति समिति की बैठक में सभी डीजे संचालकों को बुलाकर सख्त हिदायत दी गई थी, कि नवरात्र में तीव्र ध्वनि प्रसारण करने वाले यंत्रों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। उसके बाद पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर तीव्र ध्वनि प्रसारण करने वाले यंत्रों को जब्त किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों द्वारा लाउड स्पीकर बजाने पर रोक नहीं लगाई गई है। प्रशासन द्वारा इस पावन पर्व को मनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी सहायता प्रदान करने का ऐलान किया गया है। प्रत्येक पूजा पंडालों के पास पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। 112 डायल का वाहन पूरे दिन प्रत्येक पूजा पंडालों के पास जाती रहेगी।