पोते की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी दादी 60 वर्षीय कुसमी देवी ने भी तोड़ा दम,

0
417



Spread the love

मछली पकड़ने गया 30 वर्षीय युवक को आया मिर्गी का दौरा,पानी में डूबकर हुई मौत

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र के संतपुर सोहरिया पंचायत के भठवा टोला निवासी रामनारायण मांझी का 30 वर्षीय पुत्र राजकुमार मांझी की मौत उस समय हो गई, जब वह मूसलाधार बारिश के दौरान वह मछली पकड़ने घर से सटे सरेह में गया था। मृतक के पिता रामनारायण माझी ने बताया कि मूसलाधार बारिश हो रही थी। इस दौरान वह जाल लेकर मछली पकड़ने के लिए गांव से सटे सरेह में गया था। मूसलाधार बारिश के दौरान बिजली कड़कने की जोरदार आवाज हुई। वह मिर्गी रोग से ग्रसित था। आकाशीय बिजली की आवाज के कारण उसे मिर्गी का दौरा आया और वहीं पर गिर पड़ा । पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि 3 साल पूर्व राजकुमार की शादी संध्या से हुई थी। उसके दो बेटी और एक बेटा है। राजकुमार की मौत के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई।

पोते की मौत का सदमा वह बर्दाश्त न कर सकी राजकुमार की मौत के बाद राजकुमार की 60 वर्षीय दादी कुसमी देवी की भी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि जब राजकुमार की मौत हुई तो कुसमी देवी सन्न रह गई। वह कुछ बोल नहीं पा रही थी। जब राजकुमार का दाह संस्कार के लिए परिजन एवं गांव वाले गए तो शमशान घाट पर ही‌ं सूचना मिली कि राजकुमार की दादी भी अब इस दुनिया में नहीं रही। परिजन वहां से वापस आकर 60 वर्षीय कुसमी का भी दाह संस्कार गुरुवार की सुबह कर दिए।

एक ही परिवार में दो मौत हो जाने से क्षेत्र वासियों में गम का माहौल बना हुआ है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो ने बताया कि यह आश्चर्य की बात है कि एक ही परिवार में एक ही दिन दो मौत कैसे हो गया। उन्होंने कहा कि हमारी संवेदना मृतक परिवार के के साथ है। भगवान उन्हें सहनशक्ति प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here