बखरिया में बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत, गांव में पसरा मातम।

0
254



Spread the love

बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां बाइक की जोरदार ठोकर से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह घटना गुरुवार की सुबह की बताई जा रही है। घायल व्यक्ति की पहचान मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बखरिया वार्ड नम्बर 7 निवासी 65 वर्षीय स्वर्गीय सरयुग यादव के पुत्र सूरत यादव के रूप में हुई है । समाजसेवी नगीना यादव ने बताया कि सूरत यादव मवेशियों के लिए चारा डालकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे जो लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग सड़क पर ही गिर पड़े और अधिक रक्त स्राव होने लगा ग्रामीणों ने आननफानन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया लाया। जहां बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। इधर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


उनकी मौत से परिवार गहरे सदमे में है। घटना की सूचना पर मझौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी है। उक्त बाइक अमवा बैरागी टोला का बताया जा रहा है बताया जा रहा है । टक्कर मारने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े इंतजाम और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here