




सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित बलभद्र व सहस्त्रार्जुन पूजा में पहुंचे अतिथियों का किया गया स्वागत
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि नगर में तीन आरडी पुल के समीप स्थित होटल वाल्मीकि पैलेस में शनिवार को कलवार समाज द्वारा बलभद्र व सहस्त्रार्जुन पूजा का आयोजन किया गया। कलवार समाज द्वारा सार्वजनिक रूप से आयोजित होने वाले इस धार्मिक आयोजन में नेपाल पांच नंबर प्रदेश के वन मंत्री देवकरण कलवार उर्फ संतु प्रसाद व यूपी पडरौना के विधायक मनीष जायसवाल मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। भव्य रूप से मनाए जाने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में पहुंचे अतिथियों को कलवार समाज द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मण कुमार ने बताया कि समाज में कलवार समाज की पहचान नहीं बन पा रही थी। विगत वर्ष से कलवार समाज द्वारा यह निर्णय लिया गया कि, प्रत्येक साल हम अपने कुल देवता का पूजा पाठ कर समाज में अपनी पहचान बनाने का काम करेंगे। यह दूसरा साल है, जब कलवार समाज द्वारा इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया है। इस अनुष्ठान में कलवार समाज द्वारा विशिष्ट लोगों को निमंत्रण दिया गया था। सभी अतिथियों ने पहुंचकर कलवार समाज द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सराहना की गई।
कलवार समाज द्वारा आयोजित बलभद्र वह सहस्त्रार्जुन पूजा कार्यक्रम में अतिथियों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके लिए कलवार समाज द्वारा रीमा गढ़वाल व सुदेश गढ़वाल की जोड़ी को गीत व संगीत की प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था। रीमा गढ़वाल व सुदेश गढ़वाल द्वारा गाए गए गीतों को सुनकर उपस्थित अतिथि झूम उठे थे। नेपाल पांच नंबर प्रदेश के वन मंत्री ने कलवार समाज द्वारा आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ विधि व्यवस्था की भी सराहना की। कलवार समाज द्वारा आयोजित बलभद्र व सहस्त्रार्जुन पूजा में पूरे दिन भंडारा का आयोजन कर आने वाले लोगों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान को को संपन्न कराने में मनोज कुमार जायसवाल, धनंजय कुमार, संतोष जायसवाल, सुमन कुमार गुप्ता, बबलू जायसवाल, राजू जायसवाल, बिट्टू कुमार जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।